अज्ञात चोर ले उड़े मोटरसाइकिल

न्यूज 22 इंडिया
निंदूरा बाराबंकी
बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में खेत के पास मोटरसाइकिल खड़ी करके खेत गया युवक की अज्ञात चोर मोटरसाइकिल उठा ले गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के आछेपुर मजरे झरसवां गांव निवासी श्रवण कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद शुक्रवार को अपनी मोटरसाइकिल से ग्राम शहरी गांव के पास खेत गया था।
खेत के पास मोटरसाइकिल खड़ी करके तालाब में इंजन रखकर मेंथा सिंचाई करने के लिए पानी निकाल रहा था। तभी अज्ञात चोर द्वारा मोटरसाइकिल उठा ले गए। काफी देर तक इधर-उधर खोजबीन की लेकिन मोटरसाइकिल का पता नहीं चल सका।
पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की। इससे पूर्व में कई मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है लेकिन स्थानीय पुलिस चोरों का पता नहीं लगा सकी।
रिपोर्ट-पुष्पेंद्र वर्मा