विपक्षियों ने महिला व पुत्री को मारा पीटा

न्यूज 22 इंडिया
निन्दूरा बाराबंकी
बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में महिला अपनी पुत्री के साथ दुकान पर सामान लेने गई तो विपक्षियों ने महिला व पुत्री को मारा पीटा पुत्री को आई चोट महिला ने कोतवाली में तहरीर दी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।
बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खिझना निवासी मेहर जहां कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बृहस्पतिवार को घर से कस्बा स्थित दुकान पर सिलाई मशीन लेने जा रही थी।
तभी गांव निवासी जैनब पुत्री तैयब, मुन्नी तोकिर वारिस फुरकान उपरोक्त गांव निवासी महिला ने बताया कि सिलाई मशीन लेने जाते समय हमारी बातें कर रहे थे पूछने पर भद्दी गालियां देते हुए
महिला उसकी पुत्री को लात घुसा से मारा पीटा जिससे पुत्री को चोट आई महिला ने कोतवाली में तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।
रिपोर्ट-पुष्पेंद्र वर्मा