अज्ञात वाहन की टक्कर से बिछिप्त व्यक्ति की मौत

न्यूज 22 इंडिया
रामसनेहीघाट बाराबंकी।
लखनऊ अयोध्या राजमार्ग पर शनिवार की भोर दिलोना मोड़ पर सड़क पार कर रहे एक विच्छिप्त व्यक्ति को लखनऊ की ओर से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक राजमार्ग पर दिलोना मोड़ के निकट सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को लखनऊ की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया ।
कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि मृतक की पहचान कन्हैया कुमार पांडे पुत्र शिव कुमार पांडे निवासी अहिरौली थाना परसराम पुर जिला बस्ती के रूप में हुई है। कन्हैया कुमार मानसिक रूप से विच्छिप्त था।
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी