आयुष्मान भवः अभियान के तहत लगा स्वास्थ्य कैंप, 112 मरीजों का हुआ ईलाज

न्यूज 22 इंडिया
जैदपुर बाराबंकी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज़ैदपुर में रविवार को अधीक्षक सुशील कुमार सरोज के नेतृत्व में आयुष्मान भवः आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के तहत साप्ताहिक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।
इस कैंप में आने वाले सभी मरीज की जांच करते हुए आवश्यक दवाइयां वितरित की गई।
इस मौके पर सीएससी अधीक्षक डॉक्टर सुशील कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आयुष्मान भवः अभियान के तहत कैंप लगाया गया है जिसमें आने वाले 112 मरीजों की प्रमुखता के साथ जांच करते हुए आवश्यक दवाइयां दी गई हैं।
इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार सरोज, डॉ. नजमुल सिद्दीकी, डॉ. हेमंत, चीफ फार्मासिस्ट राकेश कनौजिया,
एक्स-रे टेक्निशियन अमित कुमार, एलटी दिनेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट-संदीप तिवारी