कजरी तीज महापर्व के मद्देनजर शिव भक्तों की लगी भारी भीड़

न्यूज 22 इंडिया
रामनगर बाराबंकी
उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव धाम में कजरी तीज महापर्व के मद्देनजर कांवरियों व शिव भक्तों की भारी भीड़ का रविवार से ही जमावड़ा होने लगा है।
शासन प्रशासन की ओर से भारी भीड़ जुटने की कयास के बीच सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पीएससी फ्लड डॉग स्क्वाड सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा से मेले की निगरानी की जा रही है।
आने वाले शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए साफ सफाई प्रकाश पेयजल की व्यवस्था समुचित रूप से की गई है।
कजरी तीज के पर्व पर क्षेत्रीय व दूर दराज से कांवरियों का आना होता है।
जिसमें बांदा उरई झांसी लखनऊ एटा इटावा कन्नौज मैनपुरी जालौन कानपुर सीतापुर उन्नाव बहराइच गोंडा अयोध्या सहित अन्य जनपदों से सुदूरवर्ती गंगा आदि पूज्य नदियों से जल भरकर भक्त पैदल व भिन्न साधनों से लोधेश्वर महादेवा धाम पहुंच रहे हैं।
तमाम प्रमुख चौराहा महादेव ऑडिटोरियम सहित कई स्थानों पर दुर्धरा से आने वाले शिव भक्त अपनी थकान दूर कर भजन कीर्तन भी कर रहे थे।
सोमवार को कजरी तीज पर्व पर आदि देव महादेव स्वयंभू शिवलिंग का जलाभिषेक कर मन वांछित फल पाने की कामना करेंगे।
पुलिस क्षेत्राधिकार हर्षित चौहान व थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडे ने महादेवा मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को जांचा तथा ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
मेला परिसर में बिंदी सिंदूर लाई रेवड़ी आदि की दुकानें सज गई भारी बारिश के चलते अभरण सरोवर व बोहनिया तालाब लबालब है प्रशासन को यहां पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने होंगे।
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी