एकल अभियान भारत लोक शिक्षा परिषद अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आयोजित हुआ खेल कूद प्रतियोगिता

न्यूज 22 इंडिया
बनीकोडर बाराबंकी
एकल अभियान भारत लोक शिक्षा परिषद् अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आयोजित संच स्तरीय खेल कूद समारोह भाग लखनऊ अंचल संच मवई का कार्यक्रम बाराबंकी जनपद के विकास खंड बनीकोडर के ग्राम पंचायत रसूलपुर मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा स्थल मैदान दिलावलपुर में रविवार को आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता संपन्य हुआ।

जिसमें अंचल अभियान प्रमुख राम मनोरथ ,प्राथमिक शिक्षा प्रमुख प्रशांत संच प्रमुख,सौम्या ठाकुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रसूलपुर राम सुरेश गुप्ता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रतौली वीर बहादुर सिंह,

कास्टेबल आनंद कुमार यादव हेड कांस्टेबल,योगेश सिंह, भक्तिमान पाण्डेय पत्रकार कृपाशंकर, रामकरण , राम प्रकाश रावत के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

जिसमें आचार्य का योग,कुश्ती,कब्बड़ी, रेस आदि खेल संपन्न किया गया। संच समिति ने बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साहित करते हुए उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

अंचल अभियान प्रमुख राम मनोरथ ने बताया यह खेल कूद प्रतियोगिता अभी ग्राम पंचायत स्तर व संच स्तरीय हुआ है।

जो भी बच्चे विनर हुए हैं उनको अभी आगे जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित होगा। उसमे विनर होने के बाद आगे खेल प्रतियोगिता आयोजित होना है। इस अवसर पर विभिन्न एकल स्कूल के छात्र छात्रा के साथ स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-भक्तिमान पांडेय

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: