धरती पर हरियाली बढ़ाओ कार्यक्रम होगा आज-आदर्श अवस्थी

न्यूज 22 इंडिया
हैदरगढ़ बाराबंकी
प्रयास फाउंडेशन के तत्वाधान मे धरती पर हरियाली बढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन आज किया जायेगा
वृक्षारोपण,
पौधे वितरण व लोगो को धरती पर हरियाली बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जायेगा प्रयास फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिरुद्ध अवस्थी ने बताया कि बीते कई वर्षो से धरती पर हरियाली बढ़ाने की मुहीम को
आगे बढ़ाने वाले आदर्श अवस्थी (सोनू ) के जन्मदिवस के अवसर पर पौध वितरण,वृक्षारोपण के साथ साथ प्रयास संस्था के स्वयंसेवको द्वारा मवैया, मझगवा,
बहादुरपुर गावों मे लोगों को धरती पर हरियाली बढ़ाने के लिए जागरूक किया जायेगा . विदित हो प्रयास फाउंडेशन द्वारा धरती पर हरियाली बढ़ाओ जीवन बचाओ कार्यक्रम का आयोजन अनवरत किया जाता है ,
लछ्य संस्था के अध्यक्ष पीयूष मिश्रा ने बाताया उक्त कार्यक्रम को नई दिशा प्रदान करने के लिए लछय संस्था भी सहयोग करेंगी।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विकास सिंह, अनुपम अवस्थी, मो महमूद, पप्पू शुक्ला, लवकुश, सरवन कुमार आदि लोग सहयोग प्रदान करेंगे।
रिपोर्ट-राकेश पाठक