ऑटो में तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से मारी ठोकर, चार घायल

न्यूज 22 इंडिया
फतेहपुर बाराबंकी
सवारियों से भरे ऑटो में तेज रफ्तार पिकअप ने ठोकर मार दी। ऑटो में सवार चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।
जिन्हे उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से तीन ही हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रामनगर थानाक्षेत्र के ग्राम बरियारपुर निवासी किस्मतुल निंशा (60), रूबीना (28), शशांक मिश्रा (15), कृष्णावती (32) ऑटो से फतेहपुर आ रहे थे। सोमवार को फतेहपुर रामनगर मार्ग पर ग्राम लालापुर के निकट पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने ठोकर मार दी।
जिससे ऑॅटो पलट गया और ऑटो में सवार चार लोग घायल हो गए। ग्रामीणों व पुलिस की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचा गया।
जहां से किस्मतुल निंशा, शशांक मिश्रा व कृष्णावती को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
रिपोर्ट-सचिन कुमार