कजली तीज के अवसर पर शिवालयों में श्रद्धालुओं का लगा ताँता

न्यूज 22 इंडिया
रामसनेहीघाट बाराबंकी।
कजली तीज के अवसर पर क्षेत्र के बुढ़वा बाबा शिव मंदिर सहित पूरे क्षेत्र के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही,

सुबह से ही हर हर बम बम के जयकारों के साथ लोगो ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया, इस दौरान पुलिस व राजस्व प्रशासन सुरक्षा के दृष्टगत पूरी तरह से सतर्क रहा।

तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के भिटरिया दरियाबाद मार्ग पर तासीपुर गांव के निकट कल्याणी नदी के तट पर ऊंचे टीले पर बना शिव मंदिर क्षेत्र सहित दूर दराज के लोगो के लिए श्रद्धा और विश्वास का केन्द्र माना जा रहा है।

इस मंदिर में स्थित शिव लिंग किसी व्यक्ति विशेष द्वारा स्थापित नही है इस लिए इन्हें स्वयंभू भी कहा जाता है, लोग इस ।यहां पर माथा टेकने वालो को यह मंदिर मनवांछित फल प्रदान करता है,

सोमवार को कजली तीज होने के कारण यहां भक्तों की अपार भीड़ रही, मंदिर कल्याणी नदी से सटे होने के कारण यहां पर पुलिस व तहसील प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा

तथा नदी के किनारे बैरिकेटिंग करवाकर नदी गहराई तक जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया, लोगो की सुरक्षा के द्रष्टगत यहां पर बोट के साथ एनडीआरएफ टीम की तैनाती की गई, तहसीलदार शरद सिंह व कोतवाली निरीक्षक ने मौका मुआइना करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: