पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

न्यूज 22 इंडिया
फतेहपुर बाराबंकी
स्वाट व पुलिस टीम को देखते ही चार बदमाश फायरिंग करने लगे जिसके बाद मुठभेड़ में गैंगस्टर सहित तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और एक अंधेरे का सहारा लेकर भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से नगदी, तमंचा,कारतूस तथा दो मोटरसाइकिलें बरामद हूई हैं।
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के तालगांव जाने वाली नहर पटरी पर पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक पर आ रहे बदमाश शिवा सिंह, श्री राम उर्फ बाबू,
और सचिन यादव सहित एक अज्ञात बदमाश को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शिवा सिंह व श्रीराम को गोली लग गयी जिसमें दोनों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों सहित तीसरे को भी घेराबंदी कर पकड़ लिया।
वहीं चौथा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल दो बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवाते हुए फरार हुए चौथे बदमाश की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बदमाशों के पास से घटना में प्रयोग की जाने वाली दो मोटरसाइकिल, तीन तमंचा, जिंदा कारतूस और 13 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। घायल बदमाश शिवा सिंह पर दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह गैंगस्टर का भी आरोपी है।
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार बदमाशों ने बीते दिनों इसी थाना क्षेत्र के बेलहरा रोड पर स्थित सांई डिग्री कालेज के पास शेखपुर मखदूम निवासी मेडिकल स्टोर संचालक दानिश इकबाल से तमंचा लगाकर
उन्नीस हजार रूपये की लूट की थी तथा जिलें में और भी कई स्थानों पर चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार बदमाशों से अन्य घटनाओं तथा फरार व्यक्ति के बारे में पूछताछ की जा रही।
रिपोर्ट-सचिन कुमार