नर्स के साथ हुआ दुष्कर्म मुकदमा दर्ज

न्यूज 22 इंडिया
सूरतगंज बाराबंकी
थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक
गांव निवासी एक युवती के साथ देर शाम अस्पताल संचालक सहित अन्य सहयोगियों के सहयोग से युवती के साथ छेड़छाड़ कर किया दुष्कर्म युवती सूरतगंज कस्बा पर संचालित एमएस अस्पताल स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत हैं।

युवती का आरोप है कि रविवार की देर शाम अस्पताल संचालक डा. सुधीर वर्मा अस्पताल के अन्य सहयोगी महेन्द्र, सुनील साहेब आलम के सहयोग से छेड़छाड़ और दुष्कर्म किया। परिजनों के संग पहुंची युवती ने थाने में लिखित तहरीर दी।

पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म व छेड़छाड़ सहित विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज किया। जिस मामले को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। तो वही आरोपी डाक्टर अस्पताल बंद करके फरार हो गया।

पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भेजा है। वहीं कुछ लोग मामले को रफा दफा करने में जुटे हैं। इस संबंध में प्रभारी प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रिपोर्ट-सत्यवान पाल

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: