गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर नगर में हो रही हैं तैयारियां

न्यूज 22 इंडिया
फतेहपुर बाराबंकी
गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर नगर में सात स्थानों पर कार्यक्रम की तैयारियां आयोजकों द्वारा शुरू कर दी गयी है।

मंगलवार को विधि विधान से भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित किया जायेगा।

विगत वर्षाें की भांति इस वर्ष भी गणेष महोत्सव मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है। कस्बे के माता माली बाग, पटेल नगर, सिद्धि विनायक सेवा समिति, प्राचीन शिव मन्दिर,

मोहल्ला पचघरा श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति, दालमण्डी में श्री गणेश युवा समिति, यशोदा मन्दिर में श्री गणेश सेवा समिति,

संतोषी माता मन्दिर में श्री बाल सेवा समिति वहीं जोशी टोला में दो स्थानों पर कार्यक्रम की तैयारियां आयोजको द्वारा शुरू करा दी गयी है।

मंगलवार की देर शाम से स्थापित सभी पण्डालों में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।

रिपोर्ट-सचिन कुमार

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: