स्कूलों में जल भराव के चलते शिक्षण कार्य बाधित

न्यूज 22 इंडिया
फतेहपुर बाराबंकी
एक सप्ताह पहले हुई मूसलाधार बारिश के चलते कस्बे के कुछ विद्यालयों में जलभराव होने के कारण छात्र छात्राएं विद्यालय नही आ पा रहे है।
ऐसी स्थिति में बच्चों की पढाई पर खासा असर पड रहा है। बीते रविवार व सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते कस्बे के कई विद्यालयों में जलभराव हो गया था।
एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नेशनल इण्टर कॉलेज व राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज परिसर में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
वहीं नेशनल इण्टर कॉलेज में एक सप्ताह से बच्चें पढाई करने के लिए नही आ रहे है। वहीं राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राएं पडोस के एक निजी विद्यालय में शिक्षण कार्य के लिए जाने पर विवश है।
नेशनल इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामू मौर्या ने बताया कि बारिश से परिसर में जलभराव हो गया था जिसके कारण बच्चों को विद्यालय आने से मना कर दिया था।
अब पानी का स्तर कुछ कम पडा है जल्द ही कक्षाएं संचालित की जायेगी।
रिपोर्ट-सचिन कुमार