News22 India Live
-
यूक्रेन से वापस आये युवक को देख भावुक हुए परिजन
एम डी की पढ़ाई करने यूक्रेन गया युवक के घर वापसी पर पिता पुत्र दोनों भावुक हुए। मनियर थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण निवासी हाल मुकाम मनियर बस स्टैंड चंद्रभान गुप्ता के पुत्र रवि प्रकाश गुप्ता विगत 2018 में यूक्रेन के बी एन कारजिव खारकिव नेशनल यूनिवर्सिटी में डॉक्टरी की पढ़ाई करने गया था ।इसी बीच रूस एवं यूक्रेन के बीच जंग छिड़ गई। वहां की स्थिति किस तरह भयावह है इसकी चर्चा रवि प्रकाश गुप्ता ने मंगलवार को घर वापसी के बाद बताया । बतौर रवि प्रकाश गुप्ता यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर करीब डेढ़ सौ की संख्या में इंडियन छात्रों के साथ पढ़ाई कर रहा था ।इसी बीच रूस एवं यूक्रेन के बीच तनाव चल ही रहा था कि रूस के तरफ से हमला होने से वह अपने मित्रों के साथ चार पांच रोज यानी 23 फरवरी से 28 फरवरी तक सोया नहीं था । बंकरों में छिपे हुए थे। इसी बीच 1 मार्च शिवरात्रि के दिन खारकीव क्षेत्र युद्ध से प्रभावित होने लगा। रूसी सेना राकेट से बमबारी करने लगी तो छात्रों ने वहां से अपने वतन को लौटने में ही भलाई समझी ।रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि हम लोग भारतीय झंडा लिए 9 किलोमीटर पैदल यात्रा करके खारकीव रेलवे स्टेशन वहां की भाषा बक्जाल पहुंचे ।ट्रेन के लिए हमको 12 घंटे इंतजार करना पड़ा ।उसके बाद ट्रेन मिली तो हम लोग 22 घंटे में लवीव पहुंचे। हमें यह भी सूचना मिली की जिस ट्रेन में हो उस टाइम पर अटैक होने वाला है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसके पहले जाने वाली ट्रेनों पर यूक्रेनी लोग अटैक कर सवार हुए थे। हर जगह भगदड़ थी । ट्रेनों में काफी भीड़ थी। वहां से लवीव की दूरी करीब 1600 किलोमीटर है। फिर हम लोग 2 मार्च को छोटे छोटे वाहनों से चोप बॉर्डर पहुंचे जो यूक्रेन एवं हंगरी का बॉर्डर था ।वहां चोप जुहानी शरणार्थी कैंप में पहुंचे। जहां से वैलेंटियर हम लोगों को हंगरी की राजधानी बुडापेस की ट्रेन में फ्री में टिकट देकर बैठा दिए। बुडापेस में इंडिया एंबेसी के लोग मिले जो हमें दिल्ली एवं मुंबई की हवाई जहाज में बैठाए। मुझे दिल्ली आने वाली जहाज मिली और 3 मार्च को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली में दोपहर करीब उतरे। दिल्ली में आने के बाद अपने उन मित्रों से मिला जो मुझे यूक्रेन से इंडिया आने के लिए मोबाइल पर गाइडलाइन दे रहे थे। रवि प्रकाश ने बताया कि जान बची तो लाखों पाए। जब हम लोग हंगरी की सीमा में प्रवेश कर लिए थे तो हमारी जान में जान आई । हंगरी युद्ध से प्रभावित नहीं था ।घर पहुंचने पर रवि प्रकाश अपने पिता चंद्रभान गुप्ता से मिलकर भावुक हो उठा। पिता ने भी बेटे को गले लगा लिया। -
दस वर्षीय बालिका के साथ अधेड़ ने की छेड़खानी
एक 10 वर्षीय बालिका के साथ 50 वर्षीय अधेड़ द्वारा छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बालिका के पिता ने अपनी बेटी के साथ छेड़खानी किए जाने एवं उलाहना देने पर आरोपित व्यक्ति सहित उसके तीन पुत्रों द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया है ।मामला जनपद बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव की है ।बालिका के पिता का आरोप है कि मेरी बेटी एक दुकान पर सामान लेने गई थी जहां 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने छेड़खानी की ।जिसकी सूचना आकर मेरी बेटी अपने भाई को दी। जब मेरा बेटा उलाहना देने उसके यहां गया तो आरोपी गोवर्धन राजभर पुत्र स्वर्गीय कविलास राजभर एवं उसके पुत्र शिवजी राजभर, हरेंद्र राजभर, गुड्डू राजभर , पुत्र गण गोवर्धन राजभर मेरे बेटे को बुरी तरह से मारने लगे। पुलिस आरोपी गोवर्धन राजभर पुत्र स्वर्गीय कविलास राजभर निवासी मुड़ियारी थाना मनियर जनपद बलिया के विरुद्ध 354 ,323, 7/ 8 पास्को एक्ट सहित उसके पुत्रों हरेंद्र राजभर, शिवजी राजभर ,गुड्डू राजभर के विरुद्ध मारपीट की मुकदमा दर्ज किया है ।पुलिस आरोपी गोवर्धन राजभर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।पीड़ित बालिका का भी मेडिकल मुआयना करने के लिए भेजा गया है । -
पुलिस अधीक्षक के साथ जिलाधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना द्वारा 10 मार्च को होने वाले विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 से पूर्व मतगणना स्थल का जायजा लिया गया, तथा भोजला मंड़ी में बनाये गये मतगणना पर निरीक्षण के दौरान पाई गयी कमियों को दूर करने हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।अधिकारियों द्वारा विधानसभा वार बनाई गये पार्किंग स्थल, मतगणना स्थल तक आने वाले सभी मार्गों पर चिन्हित बैरियर प्वाइंटों, रुट डायवर्जन, मतगणना स्थल के पीछे आदि का निरीक्षण कर उसमें पाई गयी कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये, तथा मतगणना से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था में लगाये गये सभी कर्मियों की ब्रीफिंग एवं डी-ब्रीफिंग के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।। -
श्रीमद् भागवत कथा का किया गया आयोजन
कंस के अत्याचार से द्रवित धरती की पुकार भगवान कृष्ण ने लिया अवतार जन्मोत्सव पर हुए विविध कार्यक्रम यह बात श्रीमद् भागवत कथा वाचक रामू रामेंद्र ने कहीं जनपद बाराबंकी तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के बहुता धाम मे आयोजक राम प्रकाश शुक्ला के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पावन अवसर पर कथावाचक रामू रामेंद्र ने कहा कि आसुरी शक्तियों के अत्याचार से धरती पर पाप बढ़ गए थे हवन यज्ञ पूजन कथा भागवत होना बंद हो गए थे तब धरती व संतों की दुकान पर लीलाधारी ने अवतार लिया और कंस द्वारा भेजे गए पूतना जैसी महा पराक्रमी अत्याचारी का अंत कर दिया कथा ब्यास ने आगे बताया कि ईश्वर अवतार तभी लेता है जब धरती पर पाप काफी बढ़ जाता है श्रीमद् भागवत कथा कराने वाले व सुनने वाले एवं कहने वाले तीनों का कल्याण होता है वह स्थान हमेशा के लिए पवित्र हो जाता है यहां पर श्रीमद् भागवत कथा वा पाठ होता है कथावाचक रामू रामेंद्र ने भगवान राम व भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया उपस्थित जन समुदाय ने भगवान के जन्म पर हो रहे भजन कीर्तन पर झूमते नजर आए श्रीमद् भागवत कथा मे भगवान के जन्मोत्सव की झांकी आकर्षण का केंद्र रही बरसाने की फूलों की होली पर दर्शकों ने जमकर आनंद उठाया अयोध्या से आए आचार्य पंडित वेद प्रकाश तिवारी अजय शास्त्री अनवरत श्रीमद् भागवत का पूजन अर्चन वा पाठ कर रहे हैं श्रीमद् भागवत कथा सुनने वालों में प्रमुख रूप से डॉक्टर शिवाकांत शुक्ला करण कुमार शुक्ला राम किशोर अवस्थी जीवन लाल शुक्ला हरीश चंद्र त्रिपाठी पूर्व प्रधान रामकेवल तिवारी डॉ योगेंद्र शुक्ला बबलू शुक्ला राहुल शुक्ला ज्ञानेंद्र शुक्ला प्रधान देवी प्रसाद गुड्डू शुक्ला विनोद त्रिपाठी आदर्श बाजपेई सोनू बाजपेई राम तीरथ यादव अंजनी मिश्रा शशि प्रकाश शुक्ला अनुराग शुक्ला अमन शुक्ला शिवम तिवारी सहित भारी संख्या में पुरुष महिलाएं उपस्थित रहे आए हुए अतिथियों का मुख्य जजमान राम प्रकाश शुक्ला कर कुमार शुक्ला ने स्वागत व सम्मान किया। -
अवैध रूप से शराब का ब्यापार करने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ठेकहां गाँव के पास रविवार को सीओ बैरिया अशोक कुमार मिश्र के निर्देशन पर चांद दीयर पुलिस ने 48 पीस फ्रूटी शराब लगभग 9 लीटर के साथ एनएच 31 पर दो युवकों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे दोनो युवक बाइक से शराब लेकर बिहार जा रहे थे।पुलिस ने बताया कि पिंटू यादव व सोनू साह निवासी टेक निवास थाना रिविलगंज जिला छपरा बिहार को गिरफ्तार कर शराब सहित बाइक कब्जे में ले लिया।वहीं 750 मिली के कुल 10 बोतल अंग्रेजी शराब कुल 7.5 लीटर,24 केन बियर के साथ उसी समय विकास कुमार सिंह व पिंटू सिंह निवासी पियरा जयपाल थाना मुफस्सिल जनपद छपरा बिहार को गिरफ्तार किया।जब वह शराब लेकर बाइक से बिहार जा रहे थे।चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।वहीं शराब व बाइक अपने कब्जे में कर लिया। -
संदिग्ध परिस्थितियों में खेत किनारे मिला युवक का शव
बाराबंकी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर संदिग्ध परिस्थितियों में खेत किनारे मिला युवक का शव,शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनीसूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिसपुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजापोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद खुलेगा मौत का राजसूत्रों के मुताबिक ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंकाजिले के थाना देवां इलाके के रामपुर का मामला -
बुजुर्गों की देखभाल के लिए खोले गए वृद्धा आश्रम
अर्थ भोगी समाज ऐसे बदलता जा रहा है जहां छोटे परिवार में अब बुजुर्गों को रखना भी परिवार अपने को बोझ महसूस कर रहा है। ऐसे परिवार की देखरेख के लिए हर जनपद में वृद्धा आश्रम खोले गए हैं ।वृद्धा आश्रम में रह रहे माता-पिता के बच्चों को दूसरों से भी प्रेरणा लेने की जरूरत है जो अपने माता-पिता की सेवा करते हुए इन वृद्धों को भी अपने आय का मामूली अंश निकाल कर सेवा कर रहे हैं।
बात कर रहे हैं मनियर के रामपुर पूरब निवासी सोनू सिंह की जो हमेशा अपने कमाई का कुछ हिस्सा निकाल कर समाज सेवा में लगाते हैं ।वह रविवार के दिन गड़वार के वृद्धाश्रम में पहुंचकर वहां के बृद्धों को फल एवं 2 माह की दवा वितरित किया ।उनके साथ में सुनील पाठक, इंद्र भूषण सिंह ,बृजेश तिवारी मौजूद थे ।सोनू सिंह की अक्सर समाज सेवा में रुचि रहती है। वह गर्मी के दिनों में कभी-कभी हॉस्पिटल पर प्याऊ की व्यवस्था करते हैं तो स्वास्थ्य शिविरों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर एक मामूली कर्मचारी है। -
शिव कुमार पारीक जी पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के करीबी के साथ साथ एक सच्चे समाजसेवी भी थे-सुंदर लाल
शिव कुमार पारीक जी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के करीबी रहने के साथ साथ एक सच्चे समाजसेवी भी थे आज उनकी असामयिक मृत्यु हुई है ऐसे सहज ब्यक्ति की कमी कभी पूरी नही की जा सकती उक्त बात भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित ने बस स्टॉप पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहीं उन्होंने स्वर्गीय शिवकुमार पारीक को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया इसके अलावा उनके जीवन पर प्रकाश डाला बताते चलें कि
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के लंबे समय तक सहयोगी रहे शिवकुमार पारीक का शनिवार की देर रात को निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे शिव कुमार पारीक ने दिल्ली में अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार 6 मार्च, रविवार को जयपुर के चांदपोल मोक्षधाम में होगा ।
शिव कुमार के निधन पर उत्तर प्रदेश भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई. शिव कुमार का लंबे समय से दिल्ली स्थित एम्स में इलाज चल रहा था. श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील सिंह सभासद शिव कुमार चतुर्वेदी सोनू सिंह प्रधान कुंवर रामानंद सिंह मथुरा प्रसाद मौर्या राजू सिंह प्रधान शिव दिनेश सिंह शिव कुमार अवस्थी संजय तिवारी मनोज बाजपेई रिंकू रावत लव कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे इसके अलावा अलग-अलग भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी अपनी यादें शिवकुमार के साथ जोड़ते हुए शोक संवेदना जाहिर की। -
कम्पोजिट विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने की चोरी
उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया अंतर्गत मनियर थाना क्षेत्र के पिलूई गांव में कम्पोजिट विद्यालय का ताला तोड़कर सोमवार की बीती रात चोरों ने कंप्यूटर एवं उसके अन्य सामान एपीओ, मॉनिटर, प्रिंटर ,यूपीएस एवं केवल चुराने का असफल प्रयास किया। संजोग अच्छा रहा कि गेहूं की सिंचाई कर रहे लोगों की टॉर्च की रोशनी पड़ने के कारण चोर सामान छोड़कर भाग गए। सुबह टहलने निकले लोगों ने देखा कि विद्यालय के छज्जा पर कंप्यूटर का सामान पड़ा हुआ है ।किसी अनहोनी की आशंका होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना मोबाइल द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंभू नाथ राम को दी। मौके पर पहुंचे प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना मनियर पुलिस को दी ।आकर पुलिस ने मौका मुआयना किया ।चोरी के प्रयास से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। -
महिला चिकित्सक पर लगा हत्या का आरोप
शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर आंख अस्पताल के पास स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल की महिला डाक्टर की लापरवाही से एक विवाहिता की जान चली गई। पुलिस को दी गई तहरीर में मृतिका के पति ने महिला डाक्टर और उनके पति को आरोपित किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंचकर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
मामले के संबंध ने महिला के परिजनों के अनुसार अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के बाद महिला चिकित्सक ने बताया कि महिला ने बच्चे गिराने का जो दवा खाया है उसके शरीर मे उसका टुकड़ा रह गया है। उसे ओवेशन करना पड़ेगा। उसके करीब 30 घंटे बाद परिवार वालों का आरोप है कि इलाज के दौरान पत्नी का मृत्यु हो गया। जहां हम बलिया कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिए। प्रार्थना पत्र के आधार पर 304A, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वही डॉ जया पाठक ने बताया कि महिला आरती देवी हमारे यहां दिनांक 5 मार्च 2022 को करीबन 12:00 बजे दिन में आई थी। हमने उनका अल्ट्रासाउंड कराया। महिला पहले से प्रेग्नेंट थी। वह कुछ दवा खाई थी। उसके कारण बच्चा खराब हो गया था जिससे ब्लडिंग आ रही थी। इसीलिए हमने उनके परिवार वालों से कहा कि आइसन करना पड़ेगा। हमने ट्रीटमेंट किया। ट्रीटमेंट करने के बाद करीबन तीन घंटे तक महिला का हाल- चाल लिया। महिला पूरी तरह से ठीक थी। महिला शाम 6:00 बजे अपने घर चली गई। उसी रात उनके परिवार वालों ने फोन किया कि महिला का काफी तबीयत खराब है। हमने बताया कि आप उन्हें लेकर आइए उनके परिवार वालों ने 6 मार्च को सुबह हमारे क्लीनिक पर करीबन 6:00 बजे लेकर पहुंचे जहां महिला की मृत्यु हो गई है। परिजनों ने हल्ला गुल्ला करने लगे तथा गलत आरोप लगाने लगे। हमने कहा कि हमारी जांच कराई जाए हमने कुछ भी गलत नहीं किया है। -
यूक्रेन में फंसे हुए छात्र की हुई घर वापिसी परिजनों ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
रूस के बीच चल रहे युद्ध में काफी भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए थे जिसको लेकर सरकार की मदद से भारत में लाने का काम कर रही है।
वही बाराबंकी जनपद के सूरतगंज कस्बे का भी एक छात्र यूक्रेन में फंसा था जो भारत सरकार की मदद से शुक्रवार सुबह अपने घर वापस आ गया
जैसे ही वह घर पहुंचा वैसे ही परिजनों में हर तरह खुशी छा गई
और परिवारजनो ने राहत की सांस ली। आपको बताते चले कि बाराबंकी जनपद के विकास खण्ड सूरतगंज कस्बे के हेतमापुर मार्ग पर स्थित रहने वाले शिक्षक मो. शकील का बेटा अनस शुक्रवार सुबह सकुशल अपने घर लौट आया।
परिजनों ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। साथ ही बेटे के सही सलामत घर पहुंचने पर मां बाप ने अपने जिगर के टुकड़े को सीने से लगा लिया।
वो बोले शुक्र है मोदी जी का, जो बेटा सही सलामत घर लौट आया। -
बेर तोड़ने में हुए विवाद में अधेड़ की हुई मौत मचा हड़कम्प
ख़बर यू पी बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र के मटही में बेर तोड़ने में हुए विवाद में अधेड़ की हुई मौत के बाद मचा हड़कम्प।
मृतक के परिवार का गम्भीर आरोप है गला दबाकर की गई हत्या-
अधेड़ की मौत से गांव मे तनाव की स्थिति-
सूचना मिलते ही कई थानों की फ़ोर्स पहुँची-
पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार-
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल-
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद अंतर्गत फेफना थाना क्षेत्र के मटेही गांव का है पूरा मामला।
National News
निराश्रित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है वर्षा ग्रुप एवं कंप्यूटर क्लासेज
न्यूज 22 इंडिया रामसनेहीघाट बाराबंकी गरीब छात्रों तथा छात्राओ के साथ ही विकलांग एवं निराश्रित…
ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन
न्यूज 22 इंडिया सिरौलीगौसपुर बाराबंकी ग्राम चौपाल मेलारायगंज विनोद कुमार एडीओ एसटी व बरौलिया में…
भाकियू धर्मेंद्र के जिलाध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,समस्याओं का निस्तारण न होने पर 25 दिसंबर से धरना प्रदर्शन की चेतावनी
न्यूज 22 इंडिया बाराबंकी उत्तर प्रदेश संबंधित जिम्मेदारोंं की मनगढंत कहानी से असंतुष्ट भाकियू धर्मेन्द्र…
नगदी समेत कीमती जेवरों पर चोरों ने किया हाथ साफ
न्यूज 22 इंडिया निंदूरा बाराबंकी कुर्सी के ब्रहम्णी टोला निवासी संजीत कुमार सफाई कर्मचारी के…
कथा व्यास ने भगवान सुकदेव की सुनाई कथा
न्यूज 22 इंडिया निंदूरा बाराबंकी क्षेत्र ग्राम अम्बरपुर नई बस्ती में इन दिनों तीर्थधाम जैसा…
सम्पर्क मार्ग का हुआ लोकार्पण
न्यूज 22 इंडिया रामसनेहीघाट बाराबंकी। जिला पंचायत द्वार 24 लाख की लागत से निर्मित धुनौली…
State News
निराश्रित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है वर्षा ग्रुप एवं कंप्यूटर क्लासेज
ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन
Lucknow News
निराश्रित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है वर्षा ग्रुप एवं कंप्यूटर क्लासेज
ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन
भाकियू धर्मेंद्र के जिलाध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,समस्याओं का निस्तारण न होने पर 25 दिसंबर से धरना प्रदर्शन की चेतावनी
नगदी समेत कीमती जेवरों पर चोरों ने किया हाथ साफ
कथा व्यास ने भगवान सुकदेव की सुनाई कथा
International News

निराश्रित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है वर्षा ग्रुप एवं कंप्यूटर क्लासेज
न्यूज 22 इंडिया रामसनेहीघाट बाराबंकी गरीब छात्रों तथा छात्राओ के साथ ही विकलांग एवं निराश्रित…

ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन
न्यूज 22 इंडिया सिरौलीगौसपुर बाराबंकी ग्राम चौपाल मेलारायगंज विनोद कुमार एडीओ एसटी व बरौलिया में…

भाकियू धर्मेंद्र के जिलाध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,समस्याओं का निस्तारण न होने पर 25 दिसंबर से धरना प्रदर्शन की चेतावनी
न्यूज 22 इंडिया बाराबंकी उत्तर प्रदेश संबंधित जिम्मेदारोंं की मनगढंत कहानी से असंतुष्ट भाकियू धर्मेन्द्र…

नगदी समेत कीमती जेवरों पर चोरों ने किया हाथ साफ
न्यूज 22 इंडिया निंदूरा बाराबंकी कुर्सी के ब्रहम्णी टोला निवासी संजीत कुमार सफाई कर्मचारी के…

कथा व्यास ने भगवान सुकदेव की सुनाई कथा
न्यूज 22 इंडिया निंदूरा बाराबंकी क्षेत्र ग्राम अम्बरपुर नई बस्ती में इन दिनों तीर्थधाम जैसा…