इरम कॉलेज मेला रायगंज में सकुशल संपन्न हुई बी.ए.ड. की प्रयोगात्मक परीक्षा

न्यूज 22 इंडिया
बाराबंकी  उत्तर प्रदेश
जनपद बाराबंकी के अंतर्गत इरम कॉलेज मेला रायगंज कॉलेज में संपन्न हुई बी0 ए.ड प्रयोगात्मक परीक्षा जिसमें छात्रों ने बहुत ही शांति ढंग से वाइबा दिया प्रधानाचार्य उदय प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षा एक प्रयत्न चलने वाली प्रक्रिया है l

जीवन से लेकर मरण तक मनुष्य सीखता ही रहता है l उन्होंने कहा कि सभी स्टूडेंट पढ़ लिख कर महान बनो और शिक्षा को अपने जीवन में उतारना सीखो तभी पढ़ने लिखने का महत्व जाहिर होता है l

अभय पांडे ने बताया पढ़ लिख कर सभी छात्र एक मुकाम हासिल करो और शिक्षा के प्रति हमेशा जागरूक रहो और हमेशा परिश्रम करते रहो

सफलता आपके कदम चूमेगी छात्रों ऐसा मत कभी सोचना कि हम कोई काम नहीं कर सकते हैं परिश्रम करो सफलता अवश्य मिलेगी।

इस अवसर पर आलोक कुमार वर्मा, ललित कुमार, आशुतोष कुमार, अभय पांडे  अनुपम कुमार पत्रकार ,राहुल गुप्ता ,राहुल यादव, रिचा सोनी सहित आदि लोग उपस्थित रहे l

Loading

1 thought on “इरम कॉलेज मेला रायगंज में सकुशल संपन्न हुई बी.ए.ड. की प्रयोगात्मक परीक्षा

Comments are closed.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: