जल्दी मिलेगी खुशखबरी , ग्रामीण अंचलों के आएंगे अच्छे दिन

न्यूज 22 इंडिया
हैदरगढ़ बाराबंकी
नगर पंचायत हैदरगढ़ के साथ सीमावर्ती गावो के भी अच्छे दिन आएंगे ग्रामीण अंचलों को नगर में शामिल करने से वहां सुविधाएं और बेहतर होगी जिसके लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है ।
 हैदरगढ़ को नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद बनाने की कवायद शुरू हो गई है।

हैदरगढ़ नगर पंचायतों की सीमा का विस्तार करने के लिए शासन ने प्रस्ताव मांगा था । बुधवार को उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा ने हैदरगढ़ नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।

भेजे गए प्रस्ताव में नगर पंचायत हैदरगढ़ से सटे हुए ग्राम पंचायतों के कई गावँ काट कर नगर की सीमा में शामिल किया गया है। प्रस्ताव में रनापुर ग्राम पंचायत के गांव मिश्ररनपुरवा, नरेंद्रपुर व नगर पंचायत के हैदरगढ़ का पूरा भटखेरा वार्ड,

लिल्हौरा पूरा वार्ड, अंसारी ग्राम पंचायत का गांव पूरे निरंजन दास बाबा व पेचरुआ ग्राम पंचायत व जासेपुर ग्राम पंचायत का दीवानखेर उर्फ बाबा पुरवा शामिल किया गया है अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र मोहन ने बताया है

कि प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है आशा है जल्द ही इन गावो को नगर में शामिल होने की शासकीय अनुमति मिल जाएगी ।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: