सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

न्यूज 22 इंडिया
निंदूरा बाराबंकी
तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी पर पहुंचे पुलिस व परिजनों ने घायल को सीएचसी घुंघटेर में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कुर्सी थाना क्षेत्र के भंडार निवासी सुरेश वर्मा 50 वर्ष मंगलवार को शाम को घर से निंदूरा पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलाने जा रहे थे।
लखनऊ -महमूदाबाद मार्ग पर मौलनिया गांव के निकट पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भराने के लिए सड़क पार करते समय तेज रफ्तार मैजिक ने पीछे जोरदार टक्कर मारी दी।
हादसे में बाइक सवार सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने निजी वाहन से घायल को सीएचसी घुंघटेर में भर्ती कराया।
जहां पर पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना के बाद मौके से भाग रहे मैजिक चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने चालक व वाहन को हिरासत में लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।वाहन व चालक को हिरासत में लिया गया है।
रिपोर्ट-पुष्पेंद्र कुमार वर्मा