इलाज के दौरान हुई महिला की मौत

न्यूज 22 इंडिया
निंदूरा बाराबंकी
घुंघटेर थाना क्षेत्र के करुवा देवरा में एक महिला की बीमारी से मौत हो गई। मृतका के भाई की मांग पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घुंघटेर थाना क्षेत्र के करुवा देवरा निवासी मालती पत्नी प्रमोद कुमार 30 वर्ष की सोमवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

महिला बीते एक सप्ताह से बीमार चल रही थी। महिला की मौत होने की जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों की मांग पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार आजाद ने बताया कि महिला की बीमारी के चलते मौत हो गई थी।

मायके पक्ष की मांग पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मायके पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

रिपोर्ट-पुष्पेंद्र कुमार वर्मा

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: