माँ बाप की सेवा करने से ही जन्नत मिलती है-मौलाना दानिश हैदर जैदी

न्यूज 22 इंडिया
असन्द्रा=बाराबंकी
मौलाना दानिश रायबरेली से रविवार को असन्द्रा बाजार में स्थित रोजे जनावे बीवी फतिमा सैय्याद मीरा हसन दरगाह मौजा असन्द्रा में सैयद चुन्नू मियां जावेद मियां परवेज मियां की वलिदान के चलीसवे में मजलिस को खिताब करने पहुंचे मौलाना दनिश हैदर जैदी रायबरेली।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मा बाप की खिदमत करना ही सबसे बड़ा नेक का काम है जो इंसान अपने मां-बाप की खिदमत करता है। उसको मौला अली जन्नत अता फरमाते हैं जो इंसान अपने मां-बापको दुख और तकलीफ में रखता है और उनका कहना नहीं मानता है।

उसे दो जग में जाना होता है आज इंसान अपनी सा नो शौकत में इतना बदल गया है कि अगर घर पर कोई मेहमान आ जाता है और मां-बाप कुछ कहने लगते हैं तो उनसे वो कहता है कि अरे उनकी छोड़ो इनका तो रोज का नाटक है आज रात भर हमे सोने नहीं दिया मेरी वलिदान ने लेकिन इनको कौन ये बताएं कि

9 महीने पेट में रखकर वो कैसे सोती रही होगी कितनी तकलीफ सही होगी आज इंसान बहुत ही बदल गया है चाहे जितनी नमाज पढ़ लो चाहे जितने रोजे रख लो अगर मां-बाप को खुश नहीं रख सके तो सब बेकार है

सैय्याद वाडा के देवरा बेडाहरी भटिया आलमपुर मोतिकपुर रासूलपुर वेलाव आदि गॉव के हजारों लोग मौजूद नारे हैदरी नारे सलवार की आवाज़ बुलंद कर रहे थे।

रिपोर्ट-राजू रावत

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: