विद्वानों ने की श्री रामचरितमानस की चर्चा

न्यूज 22इंडिया
हैदरगढ़ बाराबंकी
ब्रह्मलीन बाबा प्रेमदास जी की कुटी पर श्री रामचरितमानस के आज पांचवे दिन विभिन्न स्थानों से पधारे मानस मर्मज्ञ विद्वानों ने श्री रामचरितमानस की चर्चा की।
इस दौरान मानस मर्वज्ञ राम किंकर जी महाराज,अजय शास्त्री एवं अंकित दास तथा अयोध्या से पधारे हुए पंडित दीनबंधु जी महाराज ने कहा कि श्री रामचरितमानस ऐसा ग्रंथ है जिसके वाचन से व्यक्ति के जीवन में अलौकिक बदलाव आता है।
मानस विद्वानों ने बताया कि श्री रामचरितमानस से हमें मानव जीवन कैसे जिया जाए इसका मार्गदर्शन प्राप्त होता है।
महंत लालता दास जी महाराज जहां आने वाले सभी भक्तों को आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं ।वहीं दूसरी ओर वह सभी भक्तजनों का स्वयं आगे बढ़कर अभिवादन भी कर रहे हैं। मानस सम्मेलन व यज्ञ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बाबा राम तीरथ दास जी महाराज, श्याम सुंदर मिश्र ,
एडवोकेट राज नारायण शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया, शुभम वैश्य , गिरिजा शर्मा, सौरभ मिश्रा, राम अकबाल सिंह, अंबिकेश सिंह, लाला साहू, कुंवर बहादुर यादव, विष्णु भाई, रामू मिश्रा, डॉक्टर राधेश्याम मौर्य ,
पवन चौरसिया, सोनू बाजपेई, अजय शर्मा, संतोष कुमार, पंडित सिद्धनाथ त्रिपाठी, विष्णु शुक्ला सहित सैकड़ो भक्तजन उपस्थित थे।
रिपोर्ट-राकेश पाठक