मोटर साइकिल की आपसी भिड़ंत में चार लोग घायल

न्यूज 22 इंडिया
रामसनेहीघाट बाराबंकी।
सोमवार की शाम सुमेरगंज स्थित ग्रामीण बालिका इंटर कॉलेज के सामने दो मोटरसाइकिल सवार की आमने-सामने हुई टक्कर में चार लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक अयोध्या जनपद के मवई थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगरेला निवासी 20 वर्षीय शिवम गांव के ही अपने मित्र 18 वर्षीय अंकुर के साथ सुमेरगंज बाजार से वापस घर जा रहा था तभी विद्यालय के निकट तहसील से वापस अपने घर जा रहे बदोसराय थाना क्षेत्र के चैला गांव निवासी

19 वर्षीय अभय सिंह की मोटरसाइकिल से आमने-सामने टकरा गए जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवार सड़क पर ही गिरकर घायल हो गए इस घटना में अभय सिंह की मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे मेहदा गांव निवासी निर्मल सिंह भी घायल हो गए।

आसपास के लोगों ने एंबुलेंस द्वारा चारों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करा दिया।घटना की सूचना पर घायलों की परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: