बंदरों के आतंक से परेशान लोगों ने बंदरों से निजात दिलाने की लगाई गुहार

न्यूज 22 इंडिया
रामसनेहीघाट बाराबंकी।
स्थानीय नगर पंचायत के मुख्यालय सुमेरगंज व भिटरिया मे बंदरों के आतंक से परेशान लोगों ने अधिकारियों से इससे निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
ज्ञात हो कि तहसील मुख्यालय के आसपास बंदरों का आतंक फैला हुआ है घरों से सड़क तक बंदरों ने कब्जा जमा रखा है जहां बंदरों ने कई लोगों को काटकर घायल कर दिया है वहीं बच्चो सड़क से निकलना दूभर हो गया ।
यही नहीं जरा से मौका पाते ही बंदर घर में घुसकर जहां सामग्री तहस-नहस कर देते हैं वहीं महिलाओं द्वारा विरोध करने पर उन्हें काटकर घायल भी कर रहे हैं।
सुबह शाम तो तहसील से भिटरिया तक सड़क पर बंदरों का ही कब्जा रहता है लोग पैदल निकलने में घबराते हैं।
नगर पंचायत के दर्जनों लोगों ने अधिकारियों से बंदरों को पकड़ने के लिए टीम बुलाने की मांग करते हुए इससे निजात दिलाने की बात कही है।
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी