हेल्थ वैलनेस सेंटर पर बिजली कनेक्शन न होने से लोगो को हो रही परेशानी

न्यूज 22 इंडिया
रामसनेहीघाट बाराबंकी।
गांव के लोगों को गांव में ही इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हेल्थ वैलनेस सेंटर तो बना दिए गए लेकिन उनमें बिजली कनेक्शन अभी तक न होने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
रामसनेहीघाट सीएचसी अंतर्गत 24 हेल्थ वेलनेस सेंटर स्वीकृत है जिनमें से 14 संचालित हो रहे है जबकि 10 का निर्माण हो रहा है। संचालित हो रहे हकामी, तिवारीपुर सहित सभी हेल्थ वेलनेस सेंटरो में अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं हो सका है
यहां पर बैठने वाले कर्मचारी अंधेरे में बैठकर लोगों का इलाज कर रहे हैं।
इस संबंध में अधीक्षक डा अमरेश वर्मा बताते हैं कि कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया है लेकिन अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं हो सका है।
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी