न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय मेलारायगंज में किया गया।
जिसमें लम्बी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, 50 मीटर, 100मी ,200 मी,दौड का आयोजन किया गया । सोमवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेलारायगंज के बच्चों का दबदबा रहा।
50 मीटर दौड में आशीष धुसेडिया प्रथम,राज दुर्जनपुर सेकेण्ड। बालिका वर्ग में प्रांसी मेलारायगंज प्रथम, साक्षी मेलारायगंज सेकेण्ड।100मीटर दौड बालक वर्ग में जीत सिंह मेलारायगंज प्रथम,
अरमान शहरी द्वितीय, बालिका वर्ग में प्रांसी प्रथम, साक्षी द्वितीय। जूनियर स्तर में 100मीटर दौड मोहम्मद हम्जा मेलारायगंज प्रथम, अनुराग सिरौलीगौसपुर द्वितीय, बालिका वर्ग में मान्सी प्रथम सपना द्वितीय रहीं ।
लम्बी कूद जूनियर स्तर में मोहम्मद हमजा प्रथम मेला रायगंज तथा राकेश खजुरिया द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर उमेशचंद्र आशीष कुमार आशुतोष वर्मा शिवम श्रीवास्तव प्रभाकर पाण्डेय
अम्बुज शुक्ला अंजू सिंह गीता जायसवाल इन्द्रेश यादव मोहम्मद रिजवान अनिल मिश्रा साविरा खातून शमीम फातिमा वरुण प्रताप मोहम्मद कैफी हाशमी आदि अध्यापक मौजूद थे।
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता