समाजसेवी सीतादेवी के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

न्यूज 22 इंडिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ग्राम खोर एत्मादपुर की समाजसेवी सीतादेवी के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री संदीप सिंह समाज सेवी सीतादेवी का अन्तिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय सीता देवी के ज्येष्ठ पुत्र अवधेश शुक्ला व डाक्टर संन्तोष शुक्ला एंव पौत्र अभिषेक शुक्ला अभिनव शुक्ला आदि को ढाढंस बंधाया।
बताते चलें की स्वर्गीय सीतादेवी द्वारा क्षेत्र में ग्रामीण बच्चों को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए डिग्री कालेज,ला कालेज एंव इंग्लिश मीडियम स्कूलों की स्थापना की गई है।
स्वर्गीय सीतादेवी नेक दिल एंव ममत्व से परिपूर्ण महिला थीं जिनका क्षेत्र में उच्च शिक्षा की अलख जगाने के लिए जन मानस में विख्यात हैं।इस मौके अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व अरुण कुमार सिंह,
जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संन्तोष देव पान्डेय, विजय कृण्ण यादव, प्रेम नरायण वर्मा मंयक बाजपेई सुरेश तिवारी पूर्व प्रमुख भाजपा नेता विवेकानंद पान्डेय पूर्व एम एल सी ओम प्रकाश त्रिपाठी,
अश्वनी कुमार यादव,संजय कुमार यादव मनीष कनौजिया खुर्शीद अली, अखिलेश वर्मा बहराइच आशुतोष वर्मा
अध्यक्ष यूटा अभिषेक सिंह मुजफ्फर अली, बृजेश शुक्ला सहित क्षेत्र के पत्रकार एंव सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता