उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने तोड़ा व्रत, मनाया छठ त्यौहार

न्यूज 22 इंडिया
निंदूरा बाराबंकी
विकास खंड निन्दूरा अंतर्गत ग्राम ताला के छठ घाट पर रविवार की शाम को सर पर परिजनों के साथ पूजा की साम्रगी लिए महिलाओं ने गीत गाते गांव के पूर्व दिशा में बने छठ घाट पर पहुँची,

साथ में डीजे, ढोल,नगाड़े की ध्वनि सबको रोमांचित कर रहा था। अगले दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने व्रत को तोड़ा एवं अपनों से श्रेष्ठ का पैर छूकर आशीर्वाद लिया

,रविवार को पूजा स्थली पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा भी मौजूद रहे।

सुरक्षा की व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रही। गांव के ही समाजसेवी मुकेश सिंह ने बताया कि यह पर्व महिलाएं अपने बच्चों की दीर्घायु के लिए रखती हैं,

यह त्यौहार बाकी त्यौहारों की तरह परिवार में अपार खुशियां लाता है।

रिपोर्ट-पुष्पेंद्र कुमार वर्मा

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: