चेयरमैन की अनुपस्थिति में नगर पंचायत सिद्धौर बोर्ड की बैठक बनी चर्चा का विषय

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के सिद्धौर नगर पंचायत कार्यालय पर बोर्ड कि बैठक आयोजित हुई परंतु बैठक में चेयर मैन नहीं दिखी।जो बात चर्चा का विषय रही।

शुक्रवार को उक्त बैठक में मौजूद अधिशाषी अधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ,चेयरमैन प्रतिनिधि हाकिम अली बादशाह, लिपिक शिरीष मिश्रा, व सभासद दिनेश शर्मा ,लल्लूरावत, मोहम्मद मतीन,

मोहम्मद इस्लाम, अभिषेक उर्फ पिंटू यादव अखिलेश यादव,विजय बहादुर लोधी, कमलेश कुमार आदि सभासदों कि मौजूदगी में पंद्रहवां वित्त ,राजवित्त समेत नगर विकास कार्यों के मुद्दे हंगामे दार चर्चा हुई।

लेकिन इस बैठक में नगर अध्यक्ष प्रेमावती सहित महिला सभासद नजर नहीं आई।उनके स्थान पर उनके प्रतिनिधि ही बोर्ड की बैठक में देखें गये।

नगर अध्यक्ष समेत महिला जन प्रतिनिधियों का बैठक में न होना लोगों में चर्चा का विषय रहा।