भाजपा विधायक शरद अवस्थी ने गरीबो में वितरित किए कम्बल
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
भाजपा ने हमेशा गरीबो के हक की लड़ाई लड़ी है और जितनी भी योजनाएं केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार ने बनाई है वह सारी योजनाएं गरीबो को ही ध्यान मे रखकर बनाई गई उक्त बात ग्राम पंचायत राजपुर में ग्राम प्रधान
गोपी चंद वर्मा के द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम में गरीबों को कम्बल वितरण के दौरान रामनगर विधायक शरद अवस्थी ने कही इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद से भ्रष्टाचार पूरी तरह से कम हो गया है।
साथ ही में गरीबो को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में विकास कार्य जोरो पर चल रहे है उन्ही के कारण अब रामनगर विधान सभा क्षेत्र में विकास की जो गंगा बह रही है उतना विकास अन्य किसी राजनैतिक पार्टी के कार्यकाल में नही हुआ
श्री अवस्थी ने कहा कि हमारे प्रयास से कोटवाधाम में पद्धति आश्रम विद्यालय मरकामऊ में पावर हाउस बरौलिया में कामन सेंटर आदि बनने जा रहा हमने अपने क्षेत्र में सड़को का जाल बिछाया पेयजल की समस्या दूर की गरीबो को न्याय दिलाया
और विशेष तौर पर कल्यानी नदी पर पुल मैने जो शासन द्वारा मंजूर करवाये उसके बन जाने के बाद से सैकडो गांवों के ग्रामीणो को सीधा लाभ मिलेगा।
शुक्रवार को ग्राम राजापुर के ग्राम प्रधान गोपीचंद वर्मा के संयोजन मे पांच सौ ग्रामीणों को कम्बल कलेंण्डर व बच्चों को टाॅफी वितरित करके नूतन वर्ष की शुभ कामनायें दी ।
भाजपा मंण्डल अध्यक्ष सन्तोष कुमार पान्डेय रामकुमार पुजारी रक्षाराम गुप्ता प्रेम वर्मा अमित पान्डेय बलवन्त प्रजापति आलोक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।