वरिष्ठ पत्रकार के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
टिकैतनगर के एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार डी के सिंह की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर कस्बा बदोसरांय स्थित ऐप्जा कार्यालय पर तहसील अध्यक्ष श्याम मनोरथ रावत की अध्यक्षता
व सचिन गुप्ता महामंन्त्री के संयोजन मे पत्रकारों ने श्रद्वांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति व शोक संन्तृप्त परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
बताते चलें कि एक दैनिक समाचार पत्र के निर्भीक पत्रकार डीके सिंह के निधन से क्षेत्र के पत्रकारों मे शोक की लहर फैल गयी।
ऐप्जा कार्यालय बदोसरांय मे तहसील अध्यक्ष की अगुवाई मे श्रद्वांन्जलि देकर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
इस मौके पर राम मनोरथ रावत मखाना देवी अजय कुमार रावत अज्जू ललित यादव आदि पत्रकार उपस्थित रहे।