भाजपा सांसद लल्लू सिंह के प्रयासों से तीन सड़कों के निर्माण का मार्ग हुआ प्रसस्त

न्यूज 22 इंडिया
रामसनेहीघाट बाराबंकी
अयोध्या लोकसभा के  सांसद लल्लू सिंह ने तहसील रामसनेहीघाट की 3 सड़कों के लिए अथक प्रयास करके उन्हें प्रधानमंत्री सड़क निर्माण के दायरे में लेते हुए

स्थाई समिति पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सलाहकार समिति पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य पालन के साथ-साथ पत्रांक एमपीएल 54 /463/ 2020 में मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण

न्यू बेल रोड गन्ना संस्थान लखनऊ को पत्र जारी करते हुए संसदीय क्षेत्र के जनपद बाराबंकी में 3 मार्गों के निर्माण हेतु डीपी की संस्तुति प्रदान करता हूं

मार्गो में एनएच 28 बाबूपुर बाया भवनियापुर लौखरिया संतोषी का पुरव 5.20 किलोमीटर इब्राहिमाबाद से जेठबनी रोड सदवापुर 5.10 किलोमीटर दरियाबाद रोड से अकबरपुर एसकेडी 650 जो सूचनार्थ अधिशासी अभियंता

ग्राम अधिकारी विकास जनपद बाराबंकी मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या भेजा जा चुका है क्षेत्रीय ग्रामीण जनता जनार्दन का आवागमन पूरी तरह सुगम हो जाएगा

इसके लिए क्षेत्र वासियों द्वारा मा. सांसद लल्लू सिंह को धन्यवाद दिया है।