एक युवक को चार युवकों ने मिलकर जमकर पीटा
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के कोठी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर चार व्यक्तियों ने एक युवक की पिटाई कर दी जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे कार्रवाई की मांग की
कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के रहने जयकरन ने थाने में दी गई
तहरीर में बताया कि शनिवार देर रात मेरे भाई शिवकुमार के फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आया और पान मसाला लेने के लिए कहा गया जिस पर मेरे भाई दुकान खोलने गए तभी दुकान पर पहले से मौजूद मंगरवल निवासी प्रकाश व तीन अज्ञात व्यक्तियों ने शिवकुमार को मारा-पीटा और 11 सौ रुपए छीन लिए
मारपीट में घायल व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जिसकी शिकायत घायल के भाई ने थाने में कर उक्त लोगो पर कार्यवाही की मांग की है इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार पांडे ने बताया इस मामले में पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है।
आपसी विवाद को लेकर दोनों में मारपीट हुई है जिस पर कार्रवाई की जा रही है अंग्रेजी शराब के ठेके के पास शिकायतकर्ता शिवकुमार द्वारा दुकान लगाया जा रहा था
जिसको कई बार चेतावनी देकर हटाने के लिए कहा गया लेकिन वह माना नहीं इसलिए वह पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगा रहा है।