ससुरालियों पर मायके वालों ने लगाया बेटी की हत्या का आरोप

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
दहेज लोभियो ने बिवाहता को दहेज के लिए मार डाला और फांसी पर लटका कर आत्म हत्या का रूप दे डाला बिवाहिता के मायके वालों ने थाना गोसांईगंज लखनऊ मे

पति सास जेठानी आदि के विरूद्व उचित धाराओं मे मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगायी है।बताते चलें की थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम दरिगापुर के हेमचन्द्र वर्मा

पुत्र स्व० बाबाबक्श ने अपनी पुत्री उमादेवी की शादी 2017 मे ग्राम जैसाना सलेमपुर थाना गोसांईगंज लखनऊ के साथ हिन्दु रीति रिवाज के अनुसार किया था और हैसियत के मुताविक दहेज भी दिया था।उमादेवी को ससुराली जन प्रायः परेशान करते थे दो लाख रूपया दिलवाने का दबाव बनाते थे ।

छःमाह पूर्व भी पति आदि ने उमादेवी को पीट पीटकर हाथ तोड डाला था। शनिवार की सुबह मृतक विवाहिता ने अपने मायके फोन करके बताया था कि हमें ससुराल वाले मार रहे हैं और हमें मार डालेंगे परिजनों ने समझया की हम लोग आ रहे है।

सुबह साढ़े नौ बजे फिर मृतका के ससुराली जन ने हेमचंद्र के फोन पर सूचना दिया कि आपकी लड़की फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।सूचना के बाद अपने हेमचन्द्र अपने भाई परिवार के साथ लड़की की ससुरार पहुचा जहां पर देखा कि उनकी लड़की मृत जमीन पर लेटी हुई है।

जबकि ससुराली जनों ने फांसी लगाने की बात कही थी हेमचंद्र ने कोतवाली गोसाईगंज में शिकायत करके हत्या का आरोप लगाया।

पुलिस में पोस्टमार्टम कराकर लड़की को मायके पक्ष को दे दिया परिजनों ने ग्राम दरिगापुर लाकर विवाहिता का अंतिम संस्कार कर दिया है।