सड़क दुर्घटना में देवर भाभी हुए गंभीर रूप से घायल
न्यूज 22 इंडिया डेस्क
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के थाना असंद्रा अंतर्गत रविवार को शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार देवर भाभी घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कोठी ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
फिर हाल युवक की हालत नाजुक बताई गई है।
जानकारी के अनुसार हादसा हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग पर सरैया चौराहे के निकट हुआ।
कोठी थाना क्षेत्र के बिबियापुर घाट निवासी मंदीप आज सुबह अपनी भाभी सूखा देवी पत्नी संतोष कुमार को बाइक से उसके मायके असंद्रा थाना क्षेत्र के महुआगढ़ गांव लेकर आया था।
यहां से वापस घर जाते समय सरैया चौराहे के पास खड़ी बस में बाइक भिड़ गई। जिससे बाइक सवार मंदीप 18 वर्ष तथा उसकी भाभी सूखा 22 वर्ष घायल हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कोठी ले जाया गया जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिर हाल मंदीप की हालत गंभीर बताई जा रही है।