भाजपा विधायक सतीश शर्मा ने किया भुडेहरी सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी
बुधवार को विधानसभा दरियाबाद के विधायक सतीश चन्द्र शर्मा व सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि जवाहर लाल वर्मा द्वारा लगभग 45.00 लाख की लागत से जिलापंचायत द्वारा निर्मित होने वाले अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग से भुडेहरी सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास किया गया I

इस मौके पर बोलते हुये विधायक ने कहा कि योगी आदित्यनाथ व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ, सबका विकास व विश्वास को चरित्रार्थ कर रहे हैं कोरोना जैसे संकट के समय में जन कल्याण भरी योजनाओं को लागू करके उन्होने साबित किया कि मानव धर्म ही सर्वोपरि है I

इस मौके पर उपस्थित जवाहर लाल वर्मा ने कहा कि जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत इस सम्पर्क मार्ग के बन जाने से भुडेहरी,शाहपुर, मुरारपुर व घुरघुटवा सहित आस पास के गांवो के हजारों लोगो को इसका लाभ मिल सकेगा I

इस मौके पर मो0 हसीन प्रधान भुडेहरी, सुभाषचन्द्र वर्मा प्रधान दुलहदेपुर, सुखराम प्रधान शाहपुर मुरारपुर, बूथ अध्यक्ष बलराम शुक्ला, अंकित सिंह कोटेदार, कल्पनाथ सिंह, सुल्तान अहमद लेखपाल,

राम अभिलाख यादव, राम सागर यादव, राधेश्याम यादव, जयशंकर वर्मा, अजय कुमार, राजाबाबू शुक्ला, भैरव प्रसाद रावत, समूह अध्यक्ष किरन देवी,

राजकुमार यादव, डा0 नसीर, विमल अवस्थी, फूलचन्द्र तिवारी, दीपू वर्मा, अखिलेश वर्मा व बनवारी लाल आदि क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे I