नाराज भाकियू के कार्यकर्ताओं ने सिर मुड़वाकर किया विरोध प्रदर्शन

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के विकासखंड सिद्धौर के भिटौरा लखन धान क्रय केन्द्र पर आखिरकार निराश हो कर

भाकियू टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने सोए हुए प्रशासन की कुंभकर्णी नींद से ध्यान आकर्षित करने के लिए सोलह वें दिन भाकिय कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर ही सिर मुड़वाकर श्राद्ध किया।

बुधवार को भाकियू टिकैत गुट के जिला महामंत्री हौसला प्रसाद वर्मा ने कहा कि धान तौल में हो रही गड़बड़ी और बिना धान लाये ही मेरे धान कि तौल फर्जी तरीके से भिटौरा लखन धान क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा कर लिए जाने के मामले में जांच ,

कार्रवाई व किसानो के धान कि तौल कराये जाने कि मांग को लेकर हम ल़ोग इस कड़ाके कि ठंढ में 22 दिसम्बर से भिटौरा लखन धान क्रय केन्द्र पर धरना दे रहे हैं।

तथा समस्याओं का समाधान कराये जाने बाबत इस दरम्यान उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ व एडीएम साहब से मिलने के अलावा भिटौरा गांव के ही भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सीताशरण वर्मा से भी मिला जा चुका है।

फिर भी सुनवाई नहीं हो रही तो ऐसे में हम लोग समझ रहे हैं।कि हम लोगों के लिए प्रशासन शून्य हो चुका है।

इसलिए हम लोग श्राद्ध कर रहे हैं। इसी लिए सर मुड़ाया जा रहा है। सिर मुंडवाने वालों में भाकियू के तहसील महामंत्री राममदन रावत, इंदराज गुप्ता,

कृष्ण कुमार वर्मा , छोटेलाल, पुत्तू लाल, राजेश कुमार आदि का कहना रहा कि यदि हम लोगों कि बात जिम्मेदारो द्वारा सुन ली जाती तो यह श्राद्ध करने कि नौबत न आती।