बेखौफ चारों ने एक घर को निशाना बनाकर की हजारों की चोरी
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के कोठी थाना क्षेत्र में बीती रात तीन घरो में अज्ञात चोरो ने चोरी का प्रयास किया परंतु एक घर को निशाना बना कर हज़ारों रुपयों के सामान पर हाथ साफ कर दिया पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है
कोठी थाना क्षेत्र के सदरपुर चौराहे पर स्थिति राजू गुप्ता की मिठाई की दुकान में देर रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर गेहूं चावल व एक जोड़ी पायल सहित हज़ारों रुपए का सामान उठा ले गए
वहीं उसी रात चौराहे पर स्थिति अशोक कुमार की देशी शराब की दुकान में नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया लेकिन चोर चोरी करने में असफल रहे
वहीं उसी चौराहे पर स्थिति धौरहरा गांव के शुभम कुमार की बीज भंडार की दुकान में शटर का ताला तोड़ा गया
लेकीन चोरों द्वारा चोरी का प्रयास असफल रहा इस संबंध में कोठी थाना प्रभारी रितेश कुमार पांडेय ने बताया सूचना मिली है जांच की जा रहीं है।