सिर मुंडवा कर भाकियू के विरोध जताने के बाद हरकत में आया प्रशासन की वार्ता
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
बाराबंकी जिले के विकास खंड सिद्धौर के भिटौरा लखन धान क्रय केन्द्र पर भाकियू टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रशासन का भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर ही सिर मुड़वाकर श्राद्ध करने के बाद
दूसरे उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ क्रय केंद्र पर पहुंचकर दूसरा कांटा लगवाने का आश्वासन दिया।
भाकियू टिकैत गुट के जिला महामंत्री का बिना धान लाये ही धान की तौल फर्जी तरीके से भिटौरा लखन धान क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा कर लिए जाने के मामले में जांच ,कार्रवाई की मांग को लेकर कड़ाके की ठंढ में 22 दिसम्बर से भिटौरा लखन धान क्रय केन्द्र पर भाकियू कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं। फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है।
इसलिए कार्यकर्ताओं ने सिर मुंडवाया था। जिसके चलते हो गुरुवार को उपजिला अधिकारी हैदरगढ़ जितेन्द्र कुमार कटियार ने धरना स्थल पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को अपर जिला अधिकारी से वार्ता कर दूसरा कांटा लगवाने का आश्वासन दिया
फिर भी कार्यकर्ता नहीं माने और धरना अभी भी जारी है।इस मौके पर तहसील महामंत्री राममदन रावत, इंदराज गुप्ता, कृष्ण कुमार वर्मा , छोटेलाल, पुत्तू लाल, राजेश कुमार, आदि लोग मौजूद थे।