बकायेदारों की फोटो सहित होल्डिंग लगाने से मचा हड़कंप

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के कोठी थाना क्षेत्र में बैंक ने अपनाया नया तरीका चौराहों पर लगाया बड़े बकायेदारों की फोटो सहित होल्डिंग बकायेदारों में मचा हड़कंप।

क्षेत्र के अंतर्गत केसरगंज चौराहे पर स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा सेमरावा के शाखा प्रबंधक ने कर्ज वसूली के लिए नया तरीका अपना लिया है।

शाखा प्रबंधक पंकज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की क्षेत्र के 20 बड़े बकायेदारों की फोटो सहित होल्डिंग लगाने के निर्देश उच्च अधिकारियों द्वारा मिला है।

जिसके बाद सेमरावा बाजार व केसरगंज चौराहा और बैंक परिसर में फोटो सहित होल्डिंग लगाई गई है क्षेत्र के ये लोग बैंक के सबसे बड़े डिफॉल्टर है ।

इन बीस लोगो को कई बार नोटिस के जरिए अवगत भी कराया लेकिन एक भी बकायेदार बैंक आया भी नही ये सभी बैंक में ऋण लेने के बाद व्याज तक नही जमा किए है।

इन लोगो की वज़ह से बैंक में अन्य किसानो को ऋण नहीं दिया जा रहा है।