इरम सोसाइटी की तरफ से वितरित किए गए कंबल

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
गरीबों को ठंड से बचाने के लिए समाजसेवी व तमाम संस्थाएं आगे बढ़कर ठंड से बचाने के लिए कंबल का कर रही

वितरण इसी क्रम में इरम एजूकेशन सोसाइटी के द्वारा इरम कालेज मेलारायगंज मे एक सौ से अधिक गरीब निराश्रितों को कम्बल वितरित करवाकर ठन्ड से बचाने का प्रयास किया।

गुरूवार को इरम कालेज मेलारायगंज के प्राचार्य डाक्टर उदय प्रताप सिंह व बद्रीप्रसाद प्रधानाचार्य ने एक सौ से अधिक गरीब निराश्रितों बृद्वो को कम्बल वितरित कर ठन्ड से निजात दिलाने का प्रयास किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बढ़ रही ठंड को देखते हुए इरम सोसाइटी की तरफ से गरीबों को ठंड ना लगे जिसके लिए इरम परिवार ने मैला रायगंज क्षेत्र के एक सौ से अधिक लोगों को कंबल देकर ठंड से बचाने का प्रयास किया गया है।

उन्होंने सभी समाजसेवी संगठनों से अपील है कि अपने आसपास गरीबों को ठंड से बचाने का प्रयास किया जाए जिससे समाज सेवा हो सके और गरीबों को ठंड से बचाया भी जा सके।

इस मौके पर अभय पाण्डेंय आशुतोष कुमार आलोक कुमार सुरेश कुमार ललित कुमार सत्यम हिमान्शू आदि उपस्थित रहे।