नियम में बदलाव अब शनिवार को रहेगी साप्ताहिक बन्दी
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी।
जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने सुमेरगंज भिटरिया कोटवा सड़क तथा देवीगंज बाजार की बंदी के दिन में परिवर्तन करते हुए बंदी का दिन शनिवार निश्चित कर दिया है।
जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि सुमेरगंज भिटरिया देवीगंज तथा कोटवा सड़क की बाजार बंदी के लिए स्थानीय व्यापार मंडल द्वारा शनिवार का दिन निर्धारित किए जाने की मांग की थी ।
व्यापार मंडल के अनुरोध पर अब इन बाजारों की बंदी के दिन को परिवर्तित करते हुए इन बाजारों को शनिवार को बंदी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम ने पुलिस प्रशासन तथा श्रम विभाग को आदेश देकर इन बाजारों में शनिवार के दिन बंदी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए।
राम सनेही का व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सलूजा तथा महामंत्री प्रमोद कुमार गुप्ता ने डीएम के आदेश का स्वागत किया है।