उपभोक्ता दिवस पर परिहार गैस एजेंसी ने किया संगोष्ठी का आयोजन
न्यूज 22 इंडिया
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के ब्लॉक बनीकोडर अंतर्गत तिलक पुरवा मजरे खरिका फूल में उपभोक्ता दिवस के अवसर पर परिहार गैस एजेंसी सिद्धौर द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें परिहार गैस एजेंसी परिवार की तरफ से उपभोक्ताओं को जागरूक किया।
इस अवसर पर उपभोक्ताओं को सुरक्षा संबंधित जानकारी देते हुए पंकज अवस्थी ने कहा कि गैस का उपयोग करने के बाद ये सुनिश्चित कर लें कि गैस चूल्हा से व सिलेंडर से पूरी तरह बन्द है उसके पश्चात ही रसोई घर से महिला बाहर निकले
और किसी भी दशा में गैस को खुला न छोड़े उपभोक्ताओं को जागरूक होना चाहिए और किसी भी जानकारी के लिए निसंकोच इंडेन गैस एजेंसी के टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
वही महिलाओं को जागरूक करते हुए एजेंसी के ही विजय कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक होना चाहिए और सुरक्षा के संबंध में कोई भी लापरवाही नही करनी चाहिए किसी भी आकस्मिक घटना घटने पर तत्काल फायर ब्रिगेड व गैस एजेंसी को सूचित करें।
परिहार गैस एजेंसी द्वारा लगभग चालीस उपभोक्ताओं का स्वास्थ्य संबंधित डॉक्टर से जांच कराई गई और आवस्यक दिशानिर्देश दिए गए।
उपभोक्ता दिवस के मौके पर एजेंसी की तरफ से लगभग दस महिलाओं को पुरुस्कार स्वरूप गैस स्टोव संबंधित उपकरण वितरित किए गए।
इस मौके पर अशोक मिश्रा,आशीष वर्मा,मुकेश कुमार,प्रदीप यादव,सोनू ,रवि जायसवाल सहित गाँव के कई संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।