वर्षों से खराब पड़ी है स्ट्रीट लाइट जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद हसन
सिद्धौर बाराबंकी
नगर पंचायत में कई वर्षों से खराब पड़ी हुई है स्ट्रीट लाइट लेकिन कस्बा वासियों की शिकायत के बाद भी जिम्मेदार द्वारा नही कराया जा रहा है दुरुस्त।

सिद्धौर नगर पंचायत में प्रशासन द्वारा लगवाए गए स्ट्रीट लाइटें कई वर्षों से खराब पड़ी हैं शिकायत के बाद भी लाइटें दुरुस्त नहीं कराई गई कस्बा निवासी इरफान हसन , रिजवान, हसन, मखदूम शाह,

वकील समेत कई लोगो ने बताया कि देवीगंज व सिद्धौर रोड पर लगाई गई दर्जन भर स्ट्रीट लाइटो में सड़क के दोनो ओर पांच, पांच लाइटे कई वर्षो से ख़राब पड़ी है।

वहीं मखदूम शाह पर लगी चार स्ट्रीट लाइटो में से सिर्फ दो ही मौक़े पर जल रहीं है कई बार कस्बावासियों ने नगर पंचायत के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन लाइटें दुरुस्त नही कराई गई।

इस संबंध में जब हमारे ने अधिशासी अधिकारी सिद्धौर पंकज श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने बताया की नगर पंचायत सिद्धौर में सभी जगह लाइटें सही ढंग से जल रही है

यदि कहीं खराब होने की सूचना मिलती है तो उसे तत्काल सही करवाया जाएगा।