उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में थाना दिवस हुआ सम्पन्न
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के कोठी थाना पर एसडीएम व सीओ व प्रिशिक्षु सीओ के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे 14 शिकायतें आई मौके पर पुलिस ने तीन शिकायतो का निस्तारण किया गया और अन्य के लिए पुलिस व लेखपाल टीम द्वारा पैमाइश कराने पर मामला तय हुआ।
शनिवार को कोठी थाना परिसर में एसडीएम हैदरगढ़ जितेंद्र कटियार, हैदरगढ़ सीओ पवन गौतम, प्रशिक्षु सीओ शाहिदा नसरीन व थानाध्यक्ष रितेश कुमार पांडे की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस में पीड़ित व्यक्तियों की समस्या सुनी गई जिसमें कुल 14 शिकायत आईं 9 पुलिस की व 5 राजस्व विभागों से आई थी ।
जिसमें पुलिस विभाग की तीन शिकायतो को मौके पर निस्तारण करते हुए राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतों के लिए एसडीएम ने पुलिस व लेखपाल की टीम गठित कर इसका निपटारा किए जाने के आदेश दिए है।
जबकि चकबंदी प्रक्रिया में गांव इब्राहिमाबाद चक आवंटन से संबंधित शिकायतों के लिए एसडीएम ने विभाग के उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर समस्या का समाधान किए जाने के लिए किसानों को आश्वासन दिया इस मौके पर दरोगा रमेशचंद,
अरविंद सिंह, राममूर्ति कनौजिया, विजय सिंह राठौर, अजय पांडे, सुनील दत्त व सुहेल खा समेत सभी हल्का लेखपाल आदि मौजूद रहे।