समस्याओं को लेकर भाकियू ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ज्वाला सिंह व जिला अध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में किसानों की सात सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह को देकर समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही कराने की मांग की।
सोमवार को भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ज्वाला सिंह जिलाध्यक्ष सन्तोष तिवारी की अगुवाई मे दर्जनो किसानों ने पशु चिकित्सालय टिकैतनगर
कोटवाधाम मे दवा न देकर बाहर से लिखने कोटवाधाम व दुल्हदेपुर मे ब्रैकर बनवाने दरियाबाद सफदरगंज जर्जर सडक की मरम्मत कराने बीएसएनएल की नेटवर्किग सही कराने सहित सात सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र दिया है।
इस मौके पर वीर विक्म सिंह शिवकुमार सिंह पुष्पराज सिंह नौमीलाल मयाराम वाजित अली शंकर लाल राधेश्याम व भारतीय दलित फैंथर के वरिष्ठ नेता
झगरू प्रसाद गौतम आदि ने दिये गये ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही कराने की मांग तहसीलदार से किया है।