डिवाइडर से टकराकर रोडवेज बस पलटी कई लोग हुए घायल

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
सोमवार की सुबह अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग पर दरियाबाद ओवर ब्रिज के निकट चारबाग डिपो की बस पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गई इस घटना में 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए,जिनमें से गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय रिफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक चारबाग डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 33 टी 9781 रविवार की देर रात गोरखपुर से लखनऊ के लिए रवाना हुई थी।

सुबह करीब 5 बजे बस चालक को झपकी आने से रोडवेज बस दरियाबाद ओवर ब्रिज की रेलिंग से टकराकर पलट गई जिससे उस पर सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

आसपास के लोगों ने यात्रियों की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तथा बस के अंदर से घायल यात्रियों को बाहर निकाला। इस घटना में कई यात्री हल्के फुल्के तो कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बांसगांव गोरखपुर निवासी 50 वर्षीय प्रदीप सिंह, 40 वर्षीय संगीता, पीपीगंज गोरखपुर निवासी 20 वर्षीय आशा, 12 वर्षीय अभय, दरियागंज निवासी 25 वर्शीय कल्लू बादलगंज निवासी 25 वर्षीय शरीफ अहमद

व गोसाईगंज लखनऊ निवासी 40 वर्षीय विकास शुक्ला को इलाज के लिए सीएचसी बनीकोडर ले जाया गया जहां से उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया।

मामूली रूप से घायल करीब एक दर्जन यात्रियों तथा अन्य यात्रियों को दूसरी रोडवेज की बस से लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया।