मंत्री के इंतजार में प्रशासन रहा पूरी तरह से मुस्तैद
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण के निरीक्षण की सूचना पर सीएचसी बनीकोडर पर सीएमओ के साथ ही सभी अधिकारी पूरे दिन इंतजार करते रहे लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के न आने पर राहत की सांस लेते हुए वापस लौट गए।
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह द्वारा कोविड-19 के तहत होने वाले तृतीय चरण के पूर्वाभ्यास कार्यक्रम जनपद मे रामसनेही घाट सीएचसी का निरीक्षण प्रस्तावित था।
सोमवार की सुबह जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने सीएचसी का मुआयना करके व्यवस्थाएं परखी थी।
उनके जाने के बाद सीएमओ तथा अन्य चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल पुलिस उपाधीक्षक पंकज सिंह अपने कर्मियों के साथ पूरे दिन अस्पताल में जमे रहे।
दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री को जनपद की सीमा ताला मोड से जिला मुख्यालय तक ले जाने के लिए स्क्वायड वाहन व कोतवाली निरीक्षक सच्चिदानंद राय बॉर्डर पर मुस्तैद रहे।
लगभग 4 बजे अधिकारियों को विभागीय सूत्रों द्वारा पता चला कि मंत्री लखनऊ पहुंच गए हैं इसके बाद सीएचसी पर मौजूद अधिकारियों व चिकित्सकों ने राहत की सांस लेते हुए अपने अपने मुख्यालय के लिए रवाना हो गए।