दलित के फेंके ग्राम विकास अधिकारी ने कागज किसान नेता से हुई झड़प

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राजकुमार वर्मा
दरियाबाद बाराबंकी
परिवार रजिस्टर की नकल लेने गये दलित के कागजातों को ग्राम विकास अधिकारी के फेक देने पर किसान नेता के हस्तक्षेप के बाद दलित को परिवार रजिस्टर की नकल दी गयी वही पीड़ित ने जिलाधिकारी से शिकायत की बात कही है।

सोमवार को दरियाबाद विकास खंड के जमीना निवासी मायाराम गौतम दरियाबाद विकास खंड के जमीना ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी शुशांत निगम के पास परिवार रजिस्टर की नकल लेने गये तो ग्राम विकास अधिकारी शुशांत निगम ने दलित के कागजात जमीन पर

फेंक दिये व नकल न देने की बात करने लगे जबकि दलित मायाराम हफ़्तों से ब्लॉक कार्यालय के चक्कर काट रहा था दलित मायाराम ने जिसकी सूचना भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी को दी ब्लॉक कार्यालय पहुँचे किसान नेता व ग्राम विकास अधिकारी

शुशांत निगम में कहा सुनी हो गयी झड़प के बाद ग्राम विकास अधिकारी ने दलित मायाराम को परिवार रजिस्टर की नकल दी है ग्राम विकास अधिकारी के कृत्य से क्षुब्ध पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की बात कही है।