धनुष भंग मेले का किया गया आयोजन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
ग्राम डूडी मे धनुष भंग मेले का आयोजन पूर्व प्रधान रामसिंह वर्मा द्वारा किया गया।जिसमे बिहार के दरभंगा के कलाकारों ने रामजन्म नामकरण ताडकाबध राम बिवाह परशुराम लक्क्षमण संवाद राम कलेवा फुलवारी आदि विविध कार्यक्रमों का मंचन किया गया।
जिसे देख श्रोताओं ने कलाकारों के पाठों को तालियों की गड गडाहट के साथ सराहा।
मंगलवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम डूडी मे पूर्व प्रधान रामसिंह वर्मा द्वारा आयोजित धनुष भंग मेले मे विहार दरभंगा के कलाकारों ने धनुष भंग का मंचन कर उपस्थित श्रोताओं को भगवान राम के आर्दशों को अपनाने को प्रेरित किया ।
इस मौके पर अशोक वर्मा मनोज वर्मा लालजी वर्मा प्रमोद वर्मा सियाराम चौकीदार साहेबदीन वर्मा सहित सैकडों ग्रामीणों ने धनुष भंग मेले मे भाग लिया।