चोरों ने नगदी सहित हजारों के माल पर किया हाथ साफ

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के असंद्रा थाना क्षेत्र में बीती रात एक दुकान में नकब लगाकर चोरों न नगदी समेत हजारों का सामान उठा ले गए। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

जानकारी के अनुसार घटना थाना क्षेत्र के देवीगंज चौराहे की है।मानपुर मकोहिया निवासी प्रवेश कुमार यादव की प्रभु रेडीमेड के नाम से देवीगंज चौराहे पर दुकान है। बीती रात दुकान के पीछे चोरों ने नकब काट दी।

नकब के रास्ते अंदर दाखिल हुए चोरो ने गल्ले में रखी करीब चार हजार की नगदी, रेडीमेड कपड़े तथा अन्य कीमती कपड़े उठा ले गए।

पीड़ित दुकानदार मंगलवार सुबह दुकान खोलने पहुंचा,तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।

आश्चर्य की बात यह है कि देवीगंज चौराहे पर पिकेट ड्यूटी पर पुलिस कर्मियों की तैनाती रहती है। इसके बावजूद चोर बड़े इत्मीनान से दुकान में घुसकर कीमती सामान बटोर ले गए।