बैंक की कार्यशैली में सुधार किए जाने की मांग की गई

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
बाराबंकी जिले के विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र के उत्तर प्रदेशिय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई ने आर्यव्रत ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक को पत्र भेजकर बैंक की कार्यशैली में सुधार किए जाने की मांग की है।

मंगलवार के उत्तर प्रदेशिय प्राथमिक शिक्षक के ब्लॉक अध्यक्ष शिव कृष्ण सिंह आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा सेमरावां को पत्र भेज कर बचत खातों को वेतन खाते में परिवर्तित करने ,

एमडीएम खाते से कन्वर्जन कास्ट को अभिभावकों के खातों में हस्तांतरित किए जाने, के अलावा पासबुक अपडेट कराने के लिए बैंक में घंटों ना बैठाया जाए।

यदि इसमें सुधार इसमें सुधार ना हुआ तो जल्द ही सभी शिक्षक सभी शिक्षक आपकी बैंक शाखा से अपना खाता स्थानांतरित घर आने के लिए विवश होंगे।